पौड़ी जिले में पहली बार रजिटर्ड क्लबों के बीच होगी जिला क्रिकेट लीग, सीएपी की बैठक में लिया निर्णय
1 min read
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पौड़ी के क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। जिले में पहली बार रजिस्टर्ड क्लबों के बीच जिला क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाएगा। यह फैसला सीएपी और रजिस्टर्ड क्लबों के बीच आयोजित बैठक में किया गया। सभी क्लब क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड और बीसीसीआइ की गाइडलाइन के मुताबिक रजिस्टर्ड किए गए हैं।
ऑल क्लब मीटिंग में क्रिकेट एसोसिएशन पौड़ी के अध्यक्ष जसवीर बिष्ट व सचिव आशीष रावत ने एसोसिएशन की ओर से पौड़ी में क्रिकेट के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। साथ ही भविष्य की रूपरेखा व एसोसिएशन के विजन को रजिस्टर्ड क्लब के सदस्यों के सामने रखा।
बताया गया कि पौड़ी एसोसिएशन और CAU की ओर से खिलाड़ियो के पंजीकरण व सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण होते ही क्रिकेट एसोसिएशन पौड़ी जिले में डिस्ट्रिक्ट लीग का आयोजन करेगी। इसकी लगभग सारी तैयारियां कर ली गई हैं।