सरकारी हेलीकॉप्टर के दुरुपयोग और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को गार्ड ऑफ ऑनर की हो जांचः रविंद्र जुगरान
1 min readउत्तराखंड में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और बीजेपी सह प्रभारी रेखा वर्मा की ओर से उत्तराखंड सरकार का सरकारी हेलीकॉप्टर का प्रयोग किए जाने और मदन कौशिक को गार्ड ऑफ ऑनर देने के मामले में आप नेता रवींद्र जुगरान ने कड़ी निंदा की। उन्होंने इसे सरकारी धन की बरबादी का बताया। कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई से बीजेपी अपने संगठन के लोगों को हवाई यात्रा करवा रही है।
उन्होंने कहा कि चाहे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का मामला हो या उनके सहप्रभारी रेखा वर्मा का मामला हो। भाजपा संगठन के लोग सरकारी हेलीकॉप्टर से हवाई यात्रा कर जनता के पैसे बर्बाद कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश सरकार पैसे को रोना रोते हुए कर्ज ले रही है। लोग सड़कों पर आंदोलन को मजबूर हैं और सरकार को जनहित के बजाय अपनो के हित की ज्यादा फिक्र है।
आप नेता ने कहा इसकी तत्काल जांच होनी चाहिए। कैसे जनता के पैसों से बीजेपी अपने संगठन के लोगों को हवाई सैर करवा जनता की गाढ़ी कमाई को लुटा रही है।
इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को गार्ड ऑफ ऑनर देने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी जांच की मांग की। साथ ही कार्रवाई करने को कहा। ताकि ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई से एक मिसाल कायम हो सके।
पढ़ें: उत्तराखंडः सत्ता का दुरुपोयग या पार्टी कर रही पैमेंट, भाजपा प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा भी उड़ गईं सरकारी हेलीकॉप्टर में