युद्ध स्मारक नेतृत्व ने किया सीएम तीरथ का सम्मान, दस हजार हस्ताक्षर का दिया प्रतिवेदन, तरुण को शौर्यस्थल के शीघ्र उद्घाटन की आशा
1 min readउत्तराखंड युद्ध स्मारक के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य तरुण विजय के नेतृत्व में पूर्व सैन्य अधिकारियों व शहीद परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का अभिनन्दन किया। मुख्यमंत्री ने अपने स्वागत से पहले शहीद मेजर विभूति ढौंढियाल की माताजी को प्रणाम कर पुष्पगुच्छ दिया। वे सीएम निवास पर पहुंचे थे।
इस मौके पर ब्रिगेडियर (अ.प्रा.) राजेन्द्र सिंह रावत ने दस हजार सैनिक व सिविल नागरिकों के हस्ताक्षर युक्त प्रतिवेदन देते हुए युद्ध स्मारक की सहायता के लिए आग्रह किया। इस मौके पर पूर्व सांसद तरुण विजय ने कहा योगी आदित्यनाथ से लेकर शिवराज चौहान तक सहायता कर रहे हैं। अभी तक उत्तराखंड प्रदेश की सरकार से सिर्फ आश्वासन मिले हैं। इस मौके पर गोरखाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा, सचिव प्रभा शाह भी थे।