उत्तराखंड में कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा पहुंचा 94 हजार के पार, आज मिले 54 नए संक्रमित, दो मौत, 106 स्वस्थ
1 min read
उत्तराखंड में अब तक कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 97754 पहुंच गई है। इनमें कोरोना से स्वस्थ होने वालों का कुल आंकड़ा 94058 पहुंच गया है। वहीं, अब तक 1702 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
उत्तराखंड में अब तक कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 97754 पहुंच गई है। इनमें कोरोना से स्वस्थ होने वालों का कुल आंकड़ा 94058 पहुंच गया है। वहीं, अब तक 1702 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। आज शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 54 नए संक्रमित मिले। वहीं, 106 लोग स्वस्थ हुए और श्री महंत इंदिरेश अस्पताल देहरादून में 71 वर्षीय, डा. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में 60 वर्षीय महिलाओं की कोरोना से मौत हुई। प्रदेश में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस 583 हैं। आज सर्वाधिक हरिद्वार में 17, देहरादून में 15, नैनीताल में 11 संक्रमित मिले।