राज्य आंदोलनकारी एवं वरिष्ठ पत्रकार अवतार सिंह नेगी को दिल्ली में दी जाएगी श्रद्धांजलि
1 min readउत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के जाने-माने नेता और वरिष्ठ पत्रकार अवतार सिंह नेगी की स्मृति में 13 मार्च को नई दिल्ली के उत्तराखंड सदन में राज्य आंदोलनकारी, पत्रकार व प्रवासी उत्तराखंडियों की ओर से एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी। इस आशय की सूचना उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और चिह्नित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने दी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर स्वर्गीय अवतार सिंह नेगी को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, राज्य आंदोलनकारी, पत्रकार और अन्य समाजसेवी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
अवतार सिंह के बारे में
स्वर्गीय अवतार सिंह नेगी अपने यौवन काल से ही छात्र नेता रहे। वह ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन और वामपंथी विचारधारा से प्रभावित रहे। राज्य आंदोलन के उस वक्त के बड़े नेताओं स्वर्गीय एससी शर्मा, शशि भूषण खंडूरी, ऋषि बल्लभ सुंद्रियाल और बाद में सतपाल महाराज व अन्य नेताओं के साथ उत्तराखंड आंदोलन की लड़ाई में अग्रणी नेता के रूप में सक्रिय रहे।
उन्हें आकाशवाणी दूरदर्शन समाचार एजेंसी भाषा और कई महत्वपूर्ण प्रचार संस्थानों में उच्चतम पदों पर काम करने का अवसर मिला। वह बाद में दलगत राजनीति से दूर हो गए, लेकिन उत्तराखंड के सवालों पर आजीवन संघर्षरत रहे। हृदय गति रुकने के कारण 29 जनवरी 2021 को आवास पर ही उनका निधन हो गया था। वह पूर्वी दिल्ली स्थित कृष्णा नगर में निवास कर रहे थे। अंतिम दिनों में वे दिल्ली प्रेस क्लब के प्रमुख संगठन कर्ताओं में बने रहे।
वह उत्तराखंड पत्रकार परिषद के संस्थापक अध्यक्ष थे। उन्होंने जय उत्तराखंड वीर जो उत्तराखंड आंदोलन में महत्वपूर्ण समाचार पत्र था, उसका संपादन किया। साथ ही उत्तराखंड के सवालों पर लंबे समय तक अपनी कलम से रोशनी जगाई।
अवतार सिंह नेगी को विनम्र श्रद्धांजलि।