अनिल दत्त की आवाज में अमृता प्रीतम की कविता- ऐ मेरे दोस्त, मेरे अजनबी
1 min readमूल रूप से उत्तराखंड में जौनसार बावर निवासी अनिल दत्त शर्मा भारतीय सूचना सेवा में कार्यरत हैं। वर्तमान में वह शिमला में तैनात हैं। आईआईएस में आने से पहले वह आकाशवाणी देहरादून में प्रसारण अधिकारी के पद पर भी चार साल अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सरकारी सेवा में आने से पहले वह लम्बे समय तक पत्रारिता से भी जुड़े रहे। कविताएं लिखना और उनका वाचन करना उनका शौक है।