चमोली जिले में बुजुर्ग को निवाला बनाने वाला गुलदार पिंजरे में हुआ कैद, लोगों ने ली राहत की सांस
1 min read
उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र में आतंक का पर्याट बना गुलदार आखिरकार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। सोमवार को ही गुलदार ने जोशीमठ क्षेत्र के पैका गांव में एक बुजुर्ग को निवाला बना दिया था। यदि ये वही आदमखोर गुलदार है तो निश्चित रूप से लोगों को राहत मिलेगी। क्योंकि अभी तक इस क्षेत्र में नरभक्षी दो लोगों को निवाला बना चुका है। गुलदार के लिए विष्णुप्रयाग के पास वन विभाग ने कल ही पिंजरा लगाया था। मंगलवार की सुबह वह पिंजरे में कैद मिला।
सोमवार की सुबह पैका गांव के गंगा चौधरी (70 वर्ष) सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के लिए घर से निकले थे। घर से सुबह करीब दस बजे लगभग 2 किलोमीटर के पैदल रास्ते पर ही गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। इस घटना का पता उसी वक्त नहीं चल पाया। जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटे तो परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी खोज की। बाजार की ओर आ रहे अन्य ग्रामीणों ने पैदल रास्ते पर खून गिरा हुआ देखा। इस पर जंगल की तरफ उनकी खोज की गई। देखा कि गुलदार ने शव को झाड़ियों में छिपाया हुआ है।
इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश था। लोग गुलदार को आदमखोर घोषित करने मारने की मांग कर रहे थे। गुस्साए लोगों ने कल काफी देर तक शव तक नहीं उठाया था। तब जाकर वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।