पुलिस ने चरस के साथ दो तस्कर किए गिरफ्तार, स्कूटी भी की सीज
1 min readनशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए विकासनगर पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 150 ग्राम चरस बरामद की गई। साथ ही चरस सप्लाई के लिए इस्तेमाल की गई स्कूटी को भी सीज कर दिया। मामला देहरादून के विकासनगर थाने का है। विकासनगर क्षेत्र में चकराता के साथ ही सीमांत जनपद उत्तरकाशी से चरस की आपूर्ति की होती है। ग्रामीण इलाकों में भांग और अफीम की खेती को भी कई बार पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर जाकर नष्ट करती रहती है। इसके बावजूद मादक पदार्थों की तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
विकासनगर पुलिस बाड़वाला यमुना पुल के पास एक स्कूटी पर सवार दो युवकों को रोककर तलाशी ली तो उनसे 150 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक इन युवकों की पहचान आकाश शर्मा निवासी अस्पताल रोड विकासनगर और धीरज निवासी नगर पालिका रोड थाना विकासनगर के रूप में हुई।