बागेश्वर पुलिस और एसओजी ने अवैध शराब की 150 पेटी के साथ एक तस्कर पकड़ा
1 min readबागेश्वर में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक शराब तस्कर को 150 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। वह पिकअप वाहन से शराब लेकर जा रहा था। चेकिंग के दौरान पुलिस को यह कामयाबी मिली। पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने स्वयं इसकी जानकारी पत्रकारों को दी। पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि एक वाहन से शराब तस्कर शराब की पेटियां लेकर कहीं जा रहा है। इस पर एसओजी और कोतवाली बागेश्वर पुलिस ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया।
बालीघाट तिराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरानवाहन को रोका और चालक नारायण सिंह भंडारी निवासी तल्ला बिलौना, कोतवाली बागेश्वर को गिरफ्तार किया गया। वाहन से 100 पेटी 8 PM बरमूडा रम व 50 पेटी मैकडवल रम बरामद की गई। पूछताछ में चालक कोई कागजात नहीं दिखा सका।