देहरादून के तिब्बती बाजार में एक व्यक्ति ने खुद को गोली से उड़ाया
1 min read
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के तिब्बती मार्केट में एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिला। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने खुद को गोली मारी। गोली उसके सिर पर लगी है। मृतक की उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है। सूचना पर एसपी सिटी श्वेता चौबे के साथ ही डीआइजी एवं एसएसपी देहरादून अरुण मोहन जोशी भी मौके पर पहुंचे। आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर मामले को समझने का प्रयास किया जा रहा है। शव एक दुकान के भीतर मिला।

पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त संजय बिष्ट के रूप में की गई है। वह करीब 13 वर्ष की उम्र से ही तिब्बती मार्केट आ गया था। शव के पास एक तमंचा भी मिला है। गोली सिर पर लगी है। फिलहाल पुलिस पड़ताल में जुट गई है। अभी स्पष्ट नहीं हो सका कि गोली उसने स्वयं मारी या किसी ने। प्रथम दृष्टया पुलिस खुद को गोली मारना मान रही है। साथ ही इस एंगिल से भी जांच कर रही है कि यदि उसने खुद ही गोली मारी तो उसके पास तमंचा कहां से आया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।