कूड़े के ढेर में मुंह से कूल्ला करके आग जलाना, आप भी कर सकते हैं ऐसा
1 min readहम आपको विज्ञान के ज्ञान के साथ ही ऐसा करने की विधि बताते आ रहे हैं, जिसे देखने वाला अचरज में पड़ जाएगा। यहां आपको कूड़े के ढेर में कूल्ला करके आग जलाने की विधि बता रहे हैं। देखने वाले को हम कह सकते हैं कि ऐसा मंत्र की शक्ति से किया गया है।
आवश्यक सामग्री व विधि
इसके लिए सोडियम के छोटे टुकड़े व कूड़ा करकट की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले हम कूड़े के ढेर में सोडियम का छोटा टुकड़ा छिपा लेते हैं। फिर जब किसी से सामने प्रयोग करते हैं तो मंत्र पढ़ने का ढोंग करेंगे। इसके बाद पानी को मुंह में डालकर कूल्ला करेंगे। कूल्ले का पानी कूड़े के ढेर में उस स्थान पर गिरना चाहिए जहां सोडियम छिपा कर रखा है। देखते ही देखते कूड़े के ढेर में आग लग जाएगी।
वैज्ञानिक तथ्य व सावधानी
सोडियम का टुकड़ा पानी के संपर्क में आते ही जलने लगता है। यह रासायनिक प्रतिक्रिया है। इस काम के लिए ध्यान रखा जाए कि सोडियम की मात्रा चने के आकार से बड़ी न हो। सोडियम को हाथ से न छुएं। साथ ही इसे मिट्टी के तेल में ही डुबा कर रखना चाहिए। अन्यथा नमी के संपर्क में आते ही इसमें आग लग जाती है।
इस प्रयोग के लिए यह भी जरूरी है कि कूड़े का ढेर सूखा हो। उसमें कागज के टुकड़े और कपड़े के सूखे टुकड़े भी रख सकते हैं। उसमें कोई गीली वस्तु न हो। ताकि आग लगते ही कूड़ा आसानी से आग पकड़ सके।
अच्छी जानकारी, नवीनतम.