नाबालिग को भगाने और दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार
1 min readदेहरादून के रायपुर क्षेत्र से नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने और दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक रिपोर्ट लिखाने के 24 घंटे के बाद ही आरोपी को पकड़ लिया गया है। वहीं, विकासनगर क्षेत्र की एक युवती ने एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और शादी से मना करने की शिकायत की है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रायपुर पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाले युवक के खिलाफ कल थाने में शिकायत की थी। आरोप है कि उक्त युवक उनकी नाबालिग बेटी को भगाकर ले गया। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। साथ ही मामले की विवेचना महिला उपनिरीक्षक मालिनी के सुपुर्द की गई। आज पुलिस ने बदरीनाथ राजमार्ग में देवप्रयाग से करीब बीस किलोमीटर आगे आरोपी को लड़की के साथ पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान सुनील सिंह रावत पुत्र धन सिंह रावत निवासी ग्राम नैथाना थाना कीर्तिनगर जिला टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि लड़की के बयान के आधार पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा भी दर्ज किया गया है। न्यायालय के समक्ष पेश कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार देहरादून भेजा गया।
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप
एक युवती ने थाना विकासनगर पर आकर एक लिखित तहरीर देकर बताया कि महेंद्र सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी ग्राम विजोऊ हाल निवासी हडोवाला बाढ़वाला ने उसे शादी का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बनाए। अब शादी की बात से वह मुकर रहा है।