उत्तराखंड में आज मिले कोरोना के 585 नए संक्रमित, आठ की मौत, देहरादून में फिर लगाई कोरोना ने जंप
1 min readउत्तराखंड में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को भी 585 नए संक्रमित मिले। साथ ही आठ लोगों को आज कोरोना से मौत हुई। वहीं, 458 लोग स्वस्थ भी हुए। आज फिर देहरादून में कोरोना ने उछाल लगाई और 210 नए संक्रमित मिले। उत्तराखंड में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 70790 पहुंच गई। इनमें से 64851 लोग स्वस्थ हुए। वहीं, कोरोना से प्रदेश में कुल 1146 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में उत्तराखंड में कोरोना के कुल एक्टिव केस 4166 हैं।



