बोतल को उल्टा करने पर भी बाहर नहीं निकलता पानी, जानिए कैसे
1 min readहम कोल्ड ड्रिंग की पानी से भरी बगैर ढक्कन की बोतल को उल्टा करेंगे तब भी बाहर पानी नहीं निकलेगा। ऐसे करके हम कहेंगे की बोतल जादुई है। इस कारण यह चमत्कार हो रहा है। ऐसा करने के लिए हमें बस कुछ ऐसी हाथ ही सफाई करनी होगी, जिसे सामने वाला व्यक्ति पकड़ नहीं सके।
आवश्यक सामग्री
इस काम के लिए हमें पानी,कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल, प्लास्टिक का विशिष्ट पारदर्शी ढक्कन की जरूरत पड़ेगी। ढक्कन के बीच में पहले से ही छेद किया हो। साथ ही एक सलाई भी इस खेल को दिखाने के लिए आवश्यक है।
ये है विधि
सबसे पहले कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल लेते हैं। प्रदर्शन से पहले पारदर्शी ढक्कन को हथेली की सहायता से इस प्रकार छिपाते हैं कि वह किसी को नजर न आए। फिर एक हाथ में पानी का गिलास लेकर दूसरे हाथ से बोतल पकड़कर उसमें पानी डालते हैं। बोतल मुंह तक भरने के बाद उसमें सतर्कता से पारदर्शी ढक्कन लगा लेते हैं।
इसके बाद हम बोतल उल्टी करके लोगों को दिखाते हैं। इस दौरान बोतल से पानी नहीं गिरता है। साथ ही लोगों को यह दर्शाया जाता है कि बोतल का मुंह खुला है। इसके लिए बोतल सीधी करके उसमें लगे ढक्कन के छेद में सलाई डालकर दिखाते हैं।
यह है तथ्य
यह काम हाथ के कौशल का है। बोतल में लगे पारदर्शी ढक्कन के बीच के छिद्र से सलाई ही आरपार हो सकती है, लेकिन वायु के दाब के कारण इससे पानी बाहर नहीं निकलता।
यह बरतें सावधानियां
बोतल में पारदर्शी ढक्कन कसकर बंद होना चाहिए। छिद्र बहुत छोटा होना चाहिए। इसमें बारिक सलाई ही डालें। ढक्कन को हथेली में सावधानी पूर्वक छिपाना चाहिए। ताकि दर्शकों को दिखाई न दे। इस कौशल के लिए अभ्यास जरूरी है।