पुलिस ने संभाला मोर्चा, राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात के लिए अवरुद्ध बन रहे गड्ढों को भरवाया
1 min readदेहरादून जिले में रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क एवं फ्लाईओवर निर्माण कार्यों तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गड्ढे सुचारु यातायात के लिए मुसीबत बने हुए थे। इसके निदान के लिए पुलिस को स्वयं मोर्चा लेना पड़ा और सुचारु यातायत के लिए गड्ढों को भरवाया।
रायवाला पुलिस ने क्षेत्र अंतर्गत संपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया। इसके बाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत संपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग लगभग 15 किलोमीटर पर सड़क पर बने गड्ढों को भराने का काम किया। इस दौरान गड्ढों को मिट्टी, रोड़ी, रेत,बजरी आदि से भराया गया।
गड्ढे भरे जाने के पश्चात वर्तमान समय में यातायात व्यवस्था कुछ सुचारु हो पाई। साथ ही रायवाला पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्लाईओवर निर्माण कार्यों का संचालन का कर रहे उत्तर प्रदेश सेतु निगम एवं एनएच के अधिकारियों से संपर्क कर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।