पुलिस ने स्मैक और शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
1 min readदेहरादून में रायपुर और ऋषिकेश पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक से स्मैक और दूसरे से शराब बरामद की गई। पुलिस के मुताबिक आपरेशन सत्य के तहत तस्करों के खिलाफ अभियान को जारी रखा जाएगा।
रायपुर पुलिस के मुताबिक रिंग रोड क्षेत्र में तलाशी के दौरान एक युवक को 45 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान अनूप टम्टा उर्फ अन्नू पुत्र दिनेश चंद्र निवासी डीएस नेगी कॉलोनी तल्ला आमवाला रायपुर के रूप में बताई। उसने बताया कि वह स्मैक रामपुर बरेली से सस्ते दामों में खरीद कर लाया था। यहां वह उसे ऊंचे दामों में बेचता।
वहीं, ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने ओवर ब्रिज के नीचे निकट आरटीओ ऑफिस ऋषिकेश के पास एक नीली पल्सर के चालक को रोक कर चेक किया तो को उसके पास देशी शराब जाफरान के 80 पव्वे बरामद हुए। गिरफ्तार किया गया युवक राजा थापा पुत्र सूरज बहादुर थापा निवासी प्रतीक नगर, डांडी रायवाला निवासी है।