युवती से दुष्कर्म का प्रयास और मारपीट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readउत्तराखंड के पौड़ी जनपद के राजस्व क्षेत्र चौबट्टाखाल में युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने और विरोध करने पर मारपीट करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह मामला राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित कर दिया गया था। मामला 21 अक्टूबर का है। राजस्व पुलिस चौकी मलालस्यूं में पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
इसमें कहा गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बेटी से दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध करने पर उससे मारपीट की गई। मुकदमा दर्ज करने के बाद यह प्रकरण थाना सतपुली को हस्तांतरित कर दिया गया था। इस मामले में आज पुलिस ने अभियुक्त मंगल सिंह निवासी ग्राम- बुर्सोली, पोस्ट धरासू, पट्टी मवालस्यूं, तहसील चौबट्टाखाल को बुर्सोली गांव से गिरफ्तार कर लिया।