उत्तराखंड में आज मिले 243 नए कोरोना संक्रमित, 441 हुए स्वस्थ, नौ की मौत
1 min readउत्तराखंड में सोमवार को भी कोरोना कुछ राहत दे गया। आज 243 नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, प्रदेश में आज 441 लोग स्वस्थ हुए। सोमवार को प्रदेश भर में नौ लोगों की कोरोना से मौत हुई। ये आंकड़े जरूर चिंताजनक हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 68458 हो गई है। इनमें से 62255 लोग स्वस्थ हुए। 1116 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 4184 हैं। आज भी सर्वाधिक देहरादून जनपद में 107 लोग कोरोना संक्रमित मिले।



