यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिनी दौरे पर आज आएंगे उत्तराखंड, करेंगे केदारनाथ व बदरी विशाल के दर्शन
1 min read
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनी उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। वह बाबा केदारनाथ के साथ ही बदरीनाथ धाम भी जाएंगे। उनके दौरे को लेकर रुद्रप्रयाग और चमोली जिला प्रशासन ने भी तैयारी कर ली है। उनके साथ उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी रहेंगे। योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम आज 15 नवंबर को केदारनाथ और 16 नवंबर को बदरीनाथ धाम का है। केदारनाथ धाम के कपाट 16 नवंबर को बंद हो रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर तीन बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ केदारनाथ जाएंगे। दोनों मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम वहीं करेंगे। वे अगले दिन 16 नवंबर को सुबह सात बजे बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे। योगी आदित्यनाथ वहां उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बनाए जा रहे विश्राम गृह के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोनों मुख्यमंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट आएंगे। वहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
इस समय चारधाम यात्रा अंतिम चरण में है। गंगोत्री धाम के कपाट 15 नवंबर को अन्नकूट पर्व पर बंद होंगे। वहीं, यमुनोत्री धाम के साथ ही केदारनाथ धाम के कपाट 16 नवंबर को बंद होंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को बंद होने के साथ ही चारधाम यात्रा का समापन हो जाएगी। इसके बाद इन धामों की पूजा आगामी छह माह तक शीतकालीन पूजा स्थलों में होगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।