दून पुलिस ने की पटाखा विक्रेताओं पर बड़ी कार्रवाई, नौ लाख के करीब जुर्माना वसूला, खाकी का कौन करेगा चालान जनाब
1 min readउत्तराखंड में जिन छह शहरों में सिर्फ ग्रीन पटाखों की बिक्री के निर्देश हैं, उसमें देहरादून जिले मे देहरादून शहर और ऋषिकेश भी शामिल हैं। यहां मानकों के विरुद्ध पटाखों की बिक्री और अन्य सुरक्षा उपायों को लेकर पुलिस ने पटाखों की दुकानों की चेकिंग का अभियान चलाया। इस दौरान जिले भर में 110 पटाखा विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 884000 रुपये जुर्माना वसूला। साथ ही पुलिस ने दुकानदारों को नियमों का पालन करने की सख्त चेतावनी दी। इस दौरान चालान काटने वाले एक पुलिस अधिकारी खुद मास्क लगाए नजर नहीं आए। अब उनका चालान कौन काटता, ये भी सवाल खड़ा हो गया है।
आतिशबाजी को लेकर जारी किये गये आदेशों में है कि देहरादून में दुकानदार सिर्फ ग्रीन क्रैकर्स का ही विक्रय करेंगे। साथ ही दीपावली, गुरूपर्व व छठ पूजा के दिन आतिशबाजी का समय तय है। दीपावली में रात आठ से दस, छठ पूजा में सुबह दो घंटे का समय आतिशबाजी के लिए नियत है।इसके लिए डीआइडी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को कहा था। इसके लिए अधीक्षक अपराध श्री लोकजीत सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। इस कड़ी में आज शासन से जारी की गई गाइडलाइन का उलंघन कर पटाखों की बिक्री करने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई। इसके तहत आज 110 पटाखा विक्रेताओं का चालान कर कुल आठ लाख चौरासी हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
दूसरों के चालान, खुद मास्क लटकाए हैं जनाब
जहां पुलिस कोरोना के नियमों को लेकर आमजन के चालान काट रही है, वहीं, खुद इस पर कितना अमल कर रही है, ये आप फोटो को देखकर समझ सकते हैं। पटाखों की दुकानों के निरीक्षण और चालान की कार्रवाई के दौरान पुलिस के एक अधिकारी मास्क को मुंह व नाक से नीचे ही लटकाए रहे। अब इनका चालान कौन काटेगा, यह सवाल भी खड़ा होता है।