शादी समारोह से वीडियो कैमरा चुराने वाला गिरफ्तार, चोरी के सामान के साथ तीन और गिरफ्तार
1 min readदेहरादून के रायपुर क्षेत्र में एक शादी समारोह से वीडियो कैमरा चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उससे वीडियो कैमरा भी बरामद कर लिया गया। वहीं, पटेलनगर पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन शातिर को गिरफ्तार किया।
रायपुर पुलिस के मुताबिक 28 अक्टूबर 2020 को आशीष बिष्ट पुत्र श्री रंजीत सिंह बिष्ट निवासी 209 सी ब्लॉक करनपुर डालनवाला ने थाने में चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी। बताया गया कि वह 26 अक्टूबर 2020 को बुकिंग पर वीडियो कैमरा लेकर शादी समारोह में अभिनंदन वेडिंग प्वाइंट बालावाला गया था। उसी रात्रि को उसका पैनासोनिक कंपनी का वीडियो कैमरा किसी ने चोरी कर लिया गया है। जिसकी कीमत एक लाख बीस हजार है।
इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज आदि देखने के बाद करण कनौजिया पुत्र विनोद कनौजिया निवासी नथुआवाला डॉग को गुजरोवाली चौक के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से वीडियो कैमरा भी बरामद कर लिया गया है।
चोरी के माल के साथ तीन शातिर गिरफ्तार
पटेलनगर पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर दो चोरियों के खुलासे का दावा किया। पुलिस के मुताबिक गत रात गश्त के दौरान सेंडजूड चौक के पास तीन युवकों फरीद उर्फ नसीम पुत्र मोहम्मद अली हसन निवासी निकट कांति मार्ट थाना पटेल नगर, आकिब पुत्र सलीम अहमद निवासी कांति मार्ट थाना पटेल नगर, अकरम पुत्र महेंद्र दीन निवासी कांति मार्ट थाना पटेल नगर को गिरफ्तार किया। इनके पास से चांदी की दो जोड़ी पायल, तीन सिक्के, एक डीवीआर बरामद की है।