उत्तराखंड में नहीं थम रहा कोरोना से मौत का आंकड़ा, सोमवार को हुई दस की मौत
1 min readउत्तराखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी दस लोगों को कोरोना से जान चली गई। वहीं, प्रदेश में 398 नए कोरोना संक्रमित मिले। साथ ही 205 लोग स्वस्थ हुए।
उत्तराखंड में कोरोना के कुल संक्रमतों की संख्या 65677 हो गई है। इनमें से 59924 लोग स्वस्थ हुए। वहीं, वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 4149 हैं। अब तक कोरोना से कुल 1075 लोगों की मौत हो चुकी है।
आज देहरादून में सर्वाधिक 90 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। चिंताजनक ये है कि पर्वतीय जनपदों में भी कोरोना का हमला थम नहीं रहा है। पौड़ी में 61, चमोली जिले में 57, नैनीनाल में 46 व अल्मोड़ा में 32 लोग कोरोना संक्रमित मिले। आज एचएनबी बेस अस्पताल श्रीनगर, एम्स ऋषिकेश, बागेश्वर, श्री इंदिरेश महंत अस्पताल में एक-एक, दून मेडिकल कॉलेज, सीएमआइ अस्पताल, हिमालयन अस्पताल में दो-दो मरीजों की कोरोना से मौत हुई।

