उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर विशेषः सुनिए राज्य आंदोलन के दौरान का ये प्रसिद्ध गीत
1 min readउत्तराखंड राज्य के 21वें स्थापना दिवस पर लोकसाक्ष्य की ओर से प्रदेश की जनता को बधाई। यहां हम राज्य आंदोलन के दौरान की याद इस लोकगीत से जरिये दिला रहे हैं। ये लोकगीत डॉ. अतुल शर्मा ने लिखा है। वीडियो में उन्होंने खुद ही इस गीत को गाकर लोकसाक्ष्य के लिए भेजा है। राज्य आंदोलन के दौरान हर आंदोलनकारियों की जुबां पर ये गीत अक्सर रहता था।
डॉ. अतुल शर्मा उत्तराखंड के जाने माने जनकवि एवं लेखक हैं। उनकी कई कविता संग्रह, उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं। उनके जनगीत उत्तराखंड आंदोलन के दौरान आंदोलनकारियों की जुबां पर रहते थे। वह बंजारावाला देहरादून निवासी हैं।