आईबीएम एक्सपर्ट बताएंगे क्लाउड कंप्यूटिंग के टिप्स, होगा निशुल्क वेबिनार
1 min read
देहरादून के डोईवाला में स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) की ओर से “क्लाउड कंप्यूटिंग” विषय पर 10 नवंबर को वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कंप्यूटर निर्माण के क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंटरनेशनल बिजनेस मशीन (आईबीएम) के एक्सपर्ट लोगों को क्लाउड कंप्यूटिंग की जानकारी देंगे।
रजिस्ट्रार डॉ. विनीत मेहरोत्रा ने बताया कि 10 नवंबर को दोपहर 2 बजे से 3 बजे के बीच वेबिनार के माध्यम से काउंसिलिंग सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आईबीएम एक्सपर्ट क्लाउड कंप्यूटिंग की जानकारी देंगे।
इसके अतिरिक्त मल्टीनेशनल कंपनी के एक्सपर्ट करियर टिप्स देंगे। रजिस्ट्रार विनीत मेहरोत्रा ने कहा कि छात्रों के हितों को देखते हुये विश्वविद्यालय की ओर से निःशुल्क काउंसिलिंग सत्र का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्रीय युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर लाभ लेने की बात कही।
एसआरएचयू दे रहा छात्रों को आईबीएम सर्टीफाइड बीटेक डिग्री
स्वामी राम हिमलायन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) से बीटेक करने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय के साथ साथ कंप्यूटर निर्माण के क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंटरनेशनल बिजनेस मशीन (आईबीएम) से सर्टिफाइड डिग्री मिलेगी। दोनों के बीच इस संबंध एकेडमिक पार्टनशिप हुई है। इस पार्टनशिप का लाभ विश्वविद्यालय से पढ़ने वाले छात्रों को जॉब प्लेसमेंट में भी मिलेगा। रजिस्ट्रार डॉ. विनीत मेहरोत्रा ने बताया कि आईबीएम छात्रों को इंडस्ट्री की डिमांड के अनुसार प्रोफेशनली तैयार करती है। आईबीएम के सहयोग से इंजीनियरिंग के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।
करियर गाइडेंस के लिए हेल्पलाइन
वेबिनार में शामिल होने वाले इक्छुक लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए भी एसआरएचयू की ओर से करियर गाइडेंस व एडमिशन सेल की स्थापन की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 0135-2471135 व मोबाइल नंबर 7055309531 से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।