सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क न पहनने वालों के साथ ही अतिक्रमण पर भी शिकंजा
1 min readदून पुलिस ने त्योहारी सीजन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले, मास्क नहीं पहनने वालों के साथ ही अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को तेज कर दिया। इसके तहत लोगों के चालान किए जा रहे हैं।
ऋषिकेश पुलिस ने दुकान एवं ठेली से अतिक्रमण फैलाने, नो पार्किंग पर वाहन खड़ा करने, मास्क न लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान अतिक्रमण को लेकर 21 चालान, सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर 11, मास्क न लगाने वाले 121 लोगों के चालान किए।

पटेलनगर पुलिस ने बिना मास्क के घूमने वाले, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने व यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 117 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की। इनमें सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने वाले 34 व्यक्तियों से 6800 रुपये, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 80 व्यक्तियों से 16000 जुर्माना वसूला।
देहरादून कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने वाले 120 व्यक्तियों से 24000 रुपये, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 24 व्यक्तियों से 4800 रुपए जुर्माना वसूला।