चोरी की स्कूटी और मोबाइल के साथ एक शातिर गिरफ्तार
1 min readदेहरादून में बसंत विहार पुलिस ने चोरी की स्कूटी, मोबाइल के साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी की राशि भी बरामद की गई। मामला जीएमएस रोड स्थित साईलोक कालोनी का था।
पुलिस के मुताबिक 29 अक्टूबर को साईलोक कालोनी निवासी दिनेश कुमार ने चोरी की सूचना दी थी। बताया कि उनके घर पर ताला नहीं लगा था। किसी ने घर से एक्टिवा, ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन और तीन हजार रुपये चोरी कर लिए।
इस मामले में पुलिस ने आसपास से सीटीसीवी फुटेज खंगाले। संदिग्ध युवक की पहचान होने पर गत रात ही बसंत विहार स्थित काली मंदिर के पास चोरी के सामान सहित एक शातिर को गिरफ्तार कर लिया। तब तक वह चुराई गई राशि से काफी खर्च कर चुका था। उससे 260 रुपए बरामद हुए। शेष धनराशि अभियुक्त द्वारा खर्च होना बताया ।
गिरफ्तार अभियुक्त आकाश शाह उर्फ तमन्चा उर्फ गोलू पुत्र जगदीश शाह निवासी वाणी विहार जैन प्लॉट थाना रायपुर देहरादून है। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक आकाश शाह देहरादून के अन्य थानो से चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट तथा एनडीपीसी एक्ट मे भी जेल जा चुका है ।