लो आपके सामने आ गया नया लोकगीत प्यारौ रे चर्चे, उठाएं इस गीत का आनंद
1 min readस्वागत फिल्म्स आपके समक्ष नया लोकगीत लेकर आया है- प्यारौ रे चर्चे। इस गीत को युवा लोकगायक विजय नेगी ने गाया है। साथ ही उत्तराखंड के युवा संगीतकार विकास बडेडी ने इसे संगीत दिया है। इस गीत के फिल्मांकन में अभिनय विजय नेगी और वानी चौहान ने किया। इसके कोरियोग्राफर रुद्रांश यूडी रॉक्स हैं। इसकी निर्मात्री हैं सुनीता शर्मा। कैमरा एवं निर्देशन स्वयं बाबूराम शर्मा का है।