जालसाज ने बैंक खाते से निकाले 62 हजार, पुलिस ने 15 दिन में कराए खाते में वापस
1 min readउत्तराखंड के बागेश्वर जिले में एक व्यक्ति के खाते से जालसाज ने 62 हजार रुपये उड़ा दिए। वहीं, पुलिस के प्रयासों से इस रकम को खाते में वापस दिला दी गई। इसे लेकर क्षेत्र के लोगों ने पुलिस का आभार जताया।
बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के मुताबिक 14 अक्टूबर 2020 को हरिकिशन तिवाड़ी निवासी ग्राम बमराड़ी ने बैजनाथ थाने में खाते से रकम गायब होने की शिकायत की थी। उसने बताया कि उनके एसबीआई की शाखा रवाईखाल (बैजनाथ) स्थित खाते में से एवं उनकी पत्नी शान्ति देवी के खाते से अलग-अलग समय पर कुल 62,000 रुपये किसी ने निकाल लिए।
इस संबंध में बताया कि उन्होंने अपनी बैंक डिटेल किसी को नहीं दी। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए साइबर क्राइम सैल के प्रभारी कुंदन सिंह रौते के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले की पड़ताल की। इस मामले में बैंक से पत्राचार आदि करके धोखे से निकाली गई रकम वापस खाते में डलवा दी। साइबर क्राइम के इस कार्य स्थानीय जनता ने भी सराहना की।