Video: बदरीनाथ हाईवे पर बच्चों संग घूम रहा है भालू, कई लोगों को कर चुका है घायल
1 min readचमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र में इन दिनों भालू का आतंक बना हुआ है। अब सीसीटीवी फुटेज पर भारी बदरीनाथ हाईवे पर बच्चों के साथ घूमता नजर आया। इससे क्षेत्र के लोगों के साथ ही तीर्थ यात्रियों के लिए भी खतरे की घंटी है।
दो दिन पूर्व भालू ने जोशीमठ के चुनार, सिंहधार आदि क्षेत्र में साधु सहित करीब आधा दर्जन लोगों को काट खाया था। इससे लोगों में दहशत बनी हुई है। लोग भालू के डर से रात को पटाखे भी फोड़ रहे हैं। वहीं, अब भालू मारवाड़ी के समीप बदरीनाथ हाईवे पर दो बच्चों के संग नजर आया।
वन विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक इस भालू का एक बच्चा बिछड़ गया था। इससे यह मादा भालू आक्रमक हो गई। सीसीटीवी फुटेज में उसके साथ दो बच्चे नजर आ रहे हैं। इससे लगता है कि उसका बच्चा मिल गया है। बदरीनाथ यात्रा पर आवाजाही कर रहे यात्रियों को भी रात को भालू से सतर्क रहने की जरूरत है।