कोरोना के नियमों के प्रति लापरवाही पड़ रही भारी, पुलिस का एक्शन जारी
1 min readकोरोना के नियमों के प्रति लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है। पुलिस का इसे लेकर अभियान भी जारी है। फिर भी लोग तीन नियम-मुंह व नाक को मास्क से ढकना, शारीरिक दूरी, बार बार हाथ धोने के प्रति रुचि नहीं दिखा रहे हैं। नतीजन सड़कों पर निकलने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस का अभियान चल रहा है।
पटेलनगर थाना पुलिस ने मंडी चौक, नयागांव चौक, लाल पुल चौक, चंद्रमणि चौक, टीका राम चौक आदि स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इनमें सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने वाले 55 व्यक्तियों से 11000 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 90 व्यक्तियों से 18000 रुपये वसूले।
फ्री मास्क किए वितरित
देहरादून कोतवाली नगर पुलिस ने 161 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने राजपुर रोड, घंटाघर, पलटन बाजार, तहसील चौक, धमावाला, हनुमान चौक, मोती बाजार, तिलक रोड, कांवली रोड, लक्ष्मण चौक, सहारनपुर चौक, प्रिंस चौक, रेलवे स्टेशन मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 32200 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले। वहीं, दो का वाहन अधिनियम के तहत चालान कर एक हजार रुपये वसूले। साथ ही मास्क न पहनने वालों को फ्री मास्क भी वितरित किए।