कच्ची शराब और चरस के साथ विकासनगर पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
1 min readआपरेशन सत्य के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत विकासनगर पुलिस ने कच्ची शराब और चरस के साथ दो को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक नशा करने और कराने वालों के खिलाफ अभियान जारी रखा जाएगा।
दून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी के निर्देशन पर पुलिस ने आपरेशन सत्य चलाया हुआ है। इसके तहत नशीले पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, वहीं नशा करने वालों को सुधारने के लिए उनकी काउंसिलिंग भी की जा रही है।
विकास नगर कोतवाली पुलिस ने डाकपत्थर क्षेत्र अंतर्गत चेतना ग्राउंड ग्राम मेहूवाला खालसा से एक व्यक्ति को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति ने शराब हिमाचल प्रदेश से यमुना नदी के रास्ते छिपकर लाना बताया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान मनोज कुमार पुत्र रामकुमार निवासी मेहूवाला खालसा चौकी डाकपत्थर थाना कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून के रूप में हुई।

चरस के साथ एक धरा
वहीं, पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 61 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने बताया कि मंदीप को 61 ग्राम अवैध चरस के साथ पुल नंबर दो थाना क्षेत्रांतर्गत विकासनगर से गिरफ्तार किया गया है। अवह स्वयं चरस पीने का आदी है। वह चकराता क्षेत्र में मजदूरी करता है तथा चकराता से ही लोकल भांग मलने वाले व्यक्तियों से चरस खरीद कर लाया था। इसे ऊंचे दामों पर विकासनगर बाजार में बेचने जा रहा था। मंदीप डाकपत्थर क्षेत्र में शिवपुरी का रहने वाला है।