चावल से भरे लोटे को चाकू घोंप कर उठा सकते हैं आप, ऐसे करें चमत्कार
1 min readयदि हम पूछेंगे कि क्या चावल से भरे लोटे को चाकू घोंपकर उठाया जा सकता है। ज्यादातर लोगों का जवाब होगा कि ऐसा संभव नहीं है। लोटा अपनी जगह रहेगा और चाकू ऊपर उठ जाएगा। फिर भी हम कहेंगे कि चावल से भरे लोटे के चाकू मारकर उठाया जा सकता है। आप यकीन तब करेंगे जब हम इसकी विधि बताएंगे। चलिए हम आपको ऐसा चमत्कार करने की विधि व इसके सिद्धांत बताने जा रहे हैं।
चमत्कार की विधि
हम एक बर्तन में चावल लेंगे, एक चाकू और एक छोटे मुंह वाले लोटे की हमें जरूरत पडे़गी। सबसे पहले हम लोटे में चावल भर देंगे। फिर चावल को चाकू से धीरे-धीरे गोदेंगे। कुछ समय बाद हमें महसूस होने लगेगा कि लोटे की निचली सहत में चावल ठोस होने लगते हैं।
एक समय ऐसा आएगा कि चावलों का बड़ा हिस्सा ठोस रूप ग्रहण कर लेगा। ऐसा होने पर चाकू को चावलों के ठोस हिस्से पर घोंप देंगे। फिर चावलों से भरा लोटा धीरे-धीरे चाकू सहित ऊपर की तरफ उठा लेंगे। ऐसी स्थिति में लोटे में घुसा चाकू टिका रहता है। हमारे लिए यह विज्ञान चमत्कार हो जाता है।
वैज्ञानिक तथ्य
चावलों का विशेष आकार होने के कारण जब उन्हें चाकू से लोटे में गोंदते हैं तो चावल के टुकड़े एक दूसरे से पूर्ण रूप से सट जाते हैं। इससे चावलों के मध्य निर्वात पैदा हो जाता है। ऐसी स्थिति में चावलों में घोंपा गया चाकू लोटे पर टिका रहता है।
ये सावधानी बरतना है जरूरी
चावल से भरे लोटे को सख्त धरातल पर रखकर ही इस प्रक्रिया को करें। लोटे का मुंह ऊपर से पतला और तला चौड़ा होना चाहिए। चाकू का फन चौड़ा होना चाहिए। चावल से भरे लोटे पर चाकू धंसा कर देख लें कि चाकू चावल में गड़ा है या नहीं। तभी आराम से ऊपर की ओर उठाएं। उठाने के दौरान झटका न दें।