लीजिए सुनिए शादी में नाचने के लिए सुंदर गढ़वाली गीत-मेरु गों रोंत्यालु
1 min readलो जी शादियों में नाचने के लिए एक सुंदर सा गढ़वाली गीत आपके लिए प्रस्तुत है। जरूर सुने, नाचें और आनन्द लें अपनी पहाड़ की संस्कृति का। आरसी म्यूजिक की ओर से प्रस्तुत मेरु गों रोंत्यालु गीत की रचना और इसमें स्वर डॉ. राकेश रयाल के हैं। डॉ. राकेश रयाल पत्रकारिता में एमफिल और डी फिल हैं। पत्रकारिता विषय में शोध, लेखन, अकादमिक तथा अध्यापन कार्य का उन्हें डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव है। त्तराखंड में पहाड़ की संस्कृति के सरंक्षण को लेकर डॉ. रयाल लोक गीतकार, गायक के रूप में भी उभरते दिख रहे हैं। यूट्यूब चैनल के माध्यम से उन्होंने अभी तक 6 पहाड़ी गीत प्रस्तुत किये गए हैं।