देहरादून पुलिस ने चरस और स्मैक के साथ चार तस्करों को किया गिरफ्तार
1 min readदेहरादून में मादक पदार्थों तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे आपरेशन सत्य के तहत रायपुर, नेहरू कालोनी, सहसपुर और विकासनगर पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर चरस और स्मैक बरामद की।
रायपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान अमरजीत सिंह निवासी नेहरू को 240 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं, विकासनगर पुलिस ने पूर्व में स्मैक की तस्करी में जेल जा चुका एक व्यक्ति को कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ से 5.75 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी ताहिर हसन पुत्र जहूर हसन निवासी कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ थाना विकासनगर जनपद देहरादून है।
नेहरू कालोनी पुलिस ने एक को दबोचा
नेहरू कोलोनी पुलिस ने पूर्व में स्मैक की तस्करी में जेल जा चुके एक व्यक्ति को दौड़वाला से 13.8 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक अनूप सजवान उर्फ कालू उम्र (32 वर्ष) पुत्र जगबीर सिंह सजवान दौडवाला ग्रीनवुड स्कूल के पास थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून निवासी है।
सहसपुर पुलिस ने स्मैक के साथ तस्कर पकड़ा
सहसपुर पुलिस ने पूर्व में एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुके अभियुक्त नवाब को पीर की मजार टीमली से 10 ग्राम स्मैक और कार के साथ गिरफ्तार किया। वह ग्राम मिर्जापुर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है।
मिर्जापुर से ला रहा था स्मैक
पुलिस के मुताबिक वह वह हरबर्टपुर में टैक्सीचलाता है। इसकी आड़ में स्मैक की तस्करी भी करता है। आज जब वह मिर्जापुर से स्मैक खरीदकर लेकर आ रहा था। पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए स्विफ्ट डिजायर कार में चालक की सीट से नीचे स्मैक छिपा रखी थी। उसके कब्जे से 10 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसे वह बेचने के लिए विकासनगर हरबर्टपुर जा रहा था।