क्रिकेट के जुनून ने उत्तराखंड के इस युवक को बनाया करोड़पति, ऐसा करने वाले प्रदेश के ये दूसरे युवा
1 min readक्रिकेट का जुनून कब किसे करोड़पति बना दे ये कोई नहीं जानता। आइपीएल 2020 के दौरान आनलाइन खेली जा रही प्रतियोगिता में उत्तराखंड के युवक ने एक करोड़ का ईनाम जीत किया। क्रिकेट में एक माह के भीतर इतनी बड़ी राशि जीतने वाले ये प्रदेश के दूसरे युवा हैं। इससे पहले चमोली जनपद के एक युवक ने भी एक करोड़ रुपये जीते थे।
उत्तराखंड में उत्त्तरकाशी जिले के बड़ाहाट भैरव चौक निवासी अनुज रावत देहरादून में गढ़वाली कालोनी में किराए के मकान में रहते हैं। अनुज की पढाई उत्त्तरकाशी से ही हुई है। इसके बाद अनुज ने डी फार्मा किया और देहरादून में अपना मेडिकल स्टोर चला रहे हैं।
अनुज के मुताबिक 27 सितंबर को IPL में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में उनकी टीम नंबर एक पर रही और एक करोड़ का ईनाम जीता। टैक्स कटने के बाद उनके खाते में 68 लाख रुपये आए। इसके साथ ही अनुज के हाथ कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ई-मीट का भी जैकपॉट लगा।
दिसंबर में है शादी
अनुज का परिवार उत्तरकाशी में रहता है। दिसंबर माह में अनुज की शादी है। शादी की खुशी के साथ ही भारी भरकम रकम आने से पूरे परिवार में उल्लास का माहौल है। अनुज ने देहरादून में प्लॉट लेकर अब आगे की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
गैरसैंण के मेहलचौरी गांव के दर्शन ने भी जीते थे एक करोड़
इससे पहले सितंबर माह में चमोली जिले के गैरसैंण के मेहलचौरी गांव के दर्शन बिष्ट (28 वर्ष) भी दिल्ली कैपिटल और किंग्स इलेवन के बीच हुए मैच में बेस्ट टीम बनाकर एक करोड़ रुपये जीत चुके हैं। दर्शन बिष्ट जयपुर के होटल में काम करते थे। लॉकडाउन के दौरान नौकरी चले जाने के कारण वह गांव आ गए थे।