उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 59 हजार के पार, आज हुई 14 की मौत
1 min readउत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 59 हजार के पार हो गया। चिंताजनक बात ये है कि प्रदेश में मौत का आंकड़ा भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी 14 लोगों की कोरोना से जान गई।
उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 505 संक्रमित मिले। वहीं, 770 लोग स्वस्थ भी हुए। 14 लोगों की आज कोरोना से मौत हुई। वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 59106 है। इनमें से 53632 लोग स्वस्थ हुए। 960 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है।
आज देहरादून में सर्वाधिक 140 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। उधमसिंह नगर में 52, नैनीताल में 49, पौड़ी में 47 लोग कोरोना संक्रमित मिले। आज एम्स ऋषिकेश में चार, हिमालयन अस्पताल में दो, एनएनबी बेस अस्पताल श्रीनगर गढ़वाल में तीन, जिला अस्पताल चमोली में एक, डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में चार लोगों को कोरोना से मौत हुई।

