कमलनाथ के बयान को राहुल ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कमलनाथ बोले-अब कुछ कहने की जरूरत नहीं
1 min read
मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को ‘आइटम’ कहने के मामले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस के अंदर ही इस अपमानजनक टिप्पणी की निंदा के स्वर उठने लगे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधीने कमलनाथ की टिप्पणी से असहमति जताते हुए कहा कि जिस तरह की भाषा का उन्होंने इस्तेमाल किया है, वो मुझे पसंद नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस बयान पर बीजेपी पूरी तरह हमलावर हो गई है। वहीं,
समाचार एजेंसी के मुताबिक राहुल गांधी ने कमलनाथ की टिप्पणी को लेकर कहा- कमलनाथ जी मेरी पार्टी से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से, मुझे उस प्रकार की भाषा पसंद नहीं है, जिसका उन्होंने इस्तेमाल किया। मैं इस तरह की भाषा की सराहना नहीं करता, चाहे वह कोई भी हो। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
कमलनाथ ने दी सफाई
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष कमलनाथ को बीजेपी सरकार के मंत्री पर की अपनी टिप्पणी को लेकर सफाई भी दी। कमलनाथ ने इमरती देवी पर दिए गए अपने बयान से उठ रहे सवाल के जवाब में कहा है कि वे उनका नाम भूल गए थे। वे किसी का अपमान नहीं करते।
शिवराज ने रखा था मौन व्रत
कमलनाथ की इमारती देवी पर की गई टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को दो घंटे का मौन व्रत भी रखा।इस संबंध में उन्होंने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी खत लिखा है। शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया गांधी से कमलनाथ को सभी पदों से हटाते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी।
कमलनाथ बोले-ये राहुल की राय
जब कमलनाथ से पूछा गया कि राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें इस तरह की भाषा पसंद नहीं है तो उन्होंने कहा कि ये राहुल गांधी की राय है। मैंने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि मैंने किस संदर्भ में बयान दिया था। समाचार एजेंसी के मुताबिक, राहुल गांधी के नाराजगी जताने के सवाल पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा-ये राहुल गांधी की राय है। मैंने किस संदर्भ में यह बात कही थी, ये साफ कर चुका है। अब इसमें और कुछ कहने की जरूरत नहीं है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।