गौचर में बेलगाम ट्रक ने तोड़ दी दो दुकानें, रात की घटना नहीं होती तो होता बड़ा हादसा
1 min readउत्तराखंड में चमोली जिले के गौचर में देर रात एक बेलगाम ट्रक ने दो दुकानों को ध्वस्त कर दिया। हादसे में चालक घायल बताया जा रहा है। वहीं, रात को हुए इस हादसे ने पर्वतीय क्षेत्र में वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध की व्यवस्था की भी पोल खोल दी है।
बीआरओ के मैस के निकट ये हादसा हुआ। ट्रक ऋषिकेश से जोशीमठ की ओर जा रहा था। रात करीब बारह बजे के बाद जोरदार आवास से आसपास के लोगों ने नीखुल गई। घरों से निकलकर लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि ट्रक ने कई बिजली के पोल तोड़ दिए। दो दुकानें पूरी तरह से जमींदोज हो गईं।
बताया जा रहा है कि क्लीनर ट्रक को चला रहा था। हल्की ढलान होने के कारण वह नियंत्रण नहीं रख सका। इसमें चालक घायल बताया जा रहा है। यहां ये भी ध्यान देने वाली बात है कि रात के समय पर्वतीय क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है। ऐसे में ट्रक का सड़क पर दौड़ना चेक पोस्टों की मुस्तैदी पर भी सवाल उठाता है। लोगों का कहना है कि यदि यह घटना दिन की होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।