उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 58 हजार के पार, सोमवार को हुई छह की मौत
1 min readउत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 58360 पहुंच गया। वहीं इनमें से 51486 लोग स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब तक कोरोना से 933 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल 5527 एक्टिव केस हैं। कोरोना से ठीक होने वालों का प्रतिशत 88.22 है।
सोमवार को कोरोना की दृष्टि से उत्तराखंड में कुछ राहत रही। 336 लोग नए संक्रमित मिले। 504 लोग स्वस्थ हुए। वहीं आज कोरोना से छह लोगों की मौत हुई। आज देहरादून में सर्वाधिक 84 और पौड़ी गढ़वाल में 82 लोग कोरोना संक्रमित मिले। कोरोना से मरने वालों की उम्र 51 साल से 64 साल के बीच है। इनमें चार महिलाएं और दो पुरुष हैं।


