चमोली में बिजली की लाइन से लगी आग की चपेट में आए पांच मकान, जलकर हुए राख
1 min read
उत्तराखंड के चमोली गढ़वाल में जोशीमठ विकासखंड के अंतर्गत जुवाग्वाड गांव में आग से पांच मकान जलकर राख हो गए। बिजली की लाइन में शार्ट सर्किट होने से रास्ते की झाड़ियों और पेड़ों ने आग पकड़ी जो गांव तक पहुंच गई। इससे ये नुकसान हुआ।

स्थानीय निवासी प्रेम बुटोला का कहना है कि बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट होने के चलते भीषण आग लग गई। यह आग सड़क किनारे झाड़ियों और पेड़ों ने पकड़ी। तेजी से आग फैलती चली गई। इसकी चपेट में पांच मकान आ गए।
आग से जापी देवी, रुद्र सिंह राणा, मदन सिंह, व चेता देवी के के साथ ही एक अन्य पुराना लकड़ी से बना आवासीय भवन जलकर खाक हो गए है। रुद्र सिंह राणा एक मकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया, जबकि अन्य भवनों को ग्रामीण ने आग बुझाई। उपजिलाधिकारी जोशीमठ अनिल चन्याल ने बताया कि गांव में राजस्व की टीम भेज दी गई। आग के कारणों की जानकारी और नुकसान का आंकलन किया जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।