उत्तराखंडी लोकगीत बिजोली को सुनकर उठाइए आनंद
1 min readस्वागत फिल्म्स की ओर से उत्तराखंडी लोकगीत बिजोली को सुनकर आनंद उठाएं। इस गीत को विजय नेगी ने आवाज दी है। संगीत प्रभु पंवार का है। रुद्रांश की कोरियोग्राफी में विजय नेगी और रश्मि अरोड़ा ने अभिनय किया है। निर्देशक बाबूराम शर्मा हैं। वहीं सुनिता शर्मा इसकी निर्माता हैं। उत्तराखंड की मनोहारी वादियों में इस गीत के फिल्मांकन किया गया है। देखेंगे पसंद आएगा।