चतुर्थ केदार रुद्रनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, अब गोपीनाथ मंदिर में होगी पूजा
1 min readचमोली जिले में समुद्रतल से 11808 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है चतुर्थ केदार रुद्रनाथ धाम के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। अब भगवान रुद्रनाथ की पूजा गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर में होगी।
आज पुजारी महादेव भट्ट ने परंपरा के अनुसार धाम के कपाट बंद किए। अब रुद्रनाथ भगवान की उत्सव डोली शाम तक गोपेश्वर पहुंच गई। आपको बता दें कि रुद्रनाथ धाम पंच केदार में शामिल है। यहां भगवान शिव के मुख के दर्शन होते हैं। पंच केदार शिव मंदिरों का सामूहिक नाम है।
18 मई को ब्रह्ममुहूर्त में मंदिर के कपाट खोले गए थे। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार पंचकेदार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम रही। शुक्रवार शाम तक धाम में 9176 श्रद्धालु बाबा के दर्शनों को पहुंच चुके थे। इन श्रद्धालुओं से वन विभाग को 50 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
रुद्रनाथ धाम के पुजारी महादेव भट्ट ने बताया कि कपाटबंदी के बाद अब गोपीनाथ मंदिर में अगले छह माह बाबा रुद्रनाथ अपने भक्तों को दर्शन देंगे। रुद्रनाथ पंच केदारों में से एक है। पंचकेदार यानि पांच केदार पांच शिव मंदिरों का सामूहिक नाम है। ये मंदिर उत्तराखंड में स्थित हैं। इन मंदिरों से जुड़ी कुछ मान्यताएं भी हैं। कहा जाता है कि हैं इनका निर्माण पांडवों ने किया था।